अमेरिकी रईसों की सम्पति मैनेज कीजिये और पाईये तीन करोड़ सालाना सैलरी
![]() |
फैमिली ऑफिस |
फैमिली ऑफिस पेशेवर की सर्वाधिक सैलरी इस समय अमेरिका में /
अमेरिका दुनिया के सबसे आमिर देशो में से एक है लिहाजा यहाँ आमिर और रईस की संख्या भी ज्यादा है / ये रईस अपनी सम्पति को मैनेज करने और इससे बढ़ाते रहने के लिए फैमिली ऑफिस चलाते है / इसके लिए वे बड़ी सैलरी देकर प्रोफेशनलस को हायर करते है रिक्रूटमेंट फॉर्म एग्रेयुस ग्रुप के मुताबिक सालाना ३. ९६ लाख डॉलर करीब तीन करोड़ रुपया या इससे अधिक की सैलरी पर काम करने वाले सबसे ज्यादा प्रोफेशनल्स अमेरिकी फैमिली ऑफिस के लिए काम करते है /
रिपोर्ट के मुताबिक इन फैमिली ऑफिस के लिए काम करने वाले ४० फीसदी सीईओ सालाना ३. ९६ लाख डॉलर की सैलरी पाते है / इसी तरह इन ऑफिस में काम करने वाले क तिहाई चीफ इन्वेस्टमेंट अफसर और एक चौथाई चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर की सैलरी सालाना ३ करोड़ रुपये से ज्यादा है /
एशिया पैसिफिक में करीब ३६ फीसदी फैमिली ऑफिस सीईओ को इस रकम से ज्यादा की सैलरी मिलता है /वही यूरोप में यह आकड़ा २५ फीसदी से कम है / यह रिपोर्ट ६७१ फैमिली ऑफिस में काम करने वाले प्रोफेशनल्स से बातचीत कर तैयार की गयी है /
![]() |
फैमिली ऑफिस |
फैमिली ऑफिस पर कोरोना का असर
दुनिया के ज्यादातर बिज़नेस की तरह कोरोना वायरस महामारी का असर फैमिली ऑफिस पर भी पड़ा है फैमिली ऑफिस हायरिंग इस साल की पहली छमाही में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में ८० फिसद की कमी आई है / रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई के महीने से स्थिति में सुधर आने की उम्मीद है /
दुनिया में इस समय १०००० दस हजार से ज्यादा सिंगल फैमिली ऑफिस है / अकाउंटिंग फॉर्म ईवाई के मुताबिक इनमे से कम से कम आधे पिछले दो दसक में शुरु हुवे है / इसमें आल्फाबेट के एरिक स्मिडट और मिडिया मुग़ल जेम्स माडोर्क के फैमिली ऑफिस भी शामिल है ब्लूमबर्ग बिलयनायर इंडेक्स के मुताबिक दुनिया के ५०० सबसे आमिर लोगो में से करीब एक चौथाई अमेरिका में रहते है / देश के करीब ६ छह फीसद फैमिली ऑफिस के पास ५०० करोड़ डॉलर करीब ३८००० हजार करोड़ से ज्यादा की सम्पति है / इसलिए फैमिली ऑफिस में काम करने के इच्छुक पेशवरों के लिए अमेरिका इस समय पसंदीदा देश है / कोरोना वायरस महामारी के कारण भले ही इस् ट्रैंड में फ़िलहाल गिरावट आई हो। लेकिन आने वाले समय में इसमें फिर से रफ़्तार आने की उम्मीद है। अमेरिका के साथ साथ एशिया प्रशांत क्षेत्र भी फैमिली ऑफिस प्रोफेशनल्स के लिए अच्छी जगह है।
![]() |
फैमिली ऑफिस |
कमेंट , शेयर और फॉलो करे.
I need to Government Cooperation for Established manufacturing Plant for migrants labour future.
ReplyDeletewhere do you live you can contact district administration office thank you
Delete