सीएस इंजीनियर हैं बेजोस
अमेजन का सीईओ बनने से पहले जेफ़ बेजोस ने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग और कम्प्यूटर साइंस में डिग्री हासिल की है। हाल ही भारत के अपने दौरे में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा की अगर उनके प्लेटफॉर्म अमेजन को सफलता नहीं मिलती तो वे आज कहीं एक सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर के तौर पर काम कर रहे होते।
ड्रॉपआउट्स गेट्स पढ़ते थे लॉ
बिल गेट्स ने कॉलेज ड्रॉप करने से पहले तक हारवर्ड यूनिवर्सिटी में कानून की पढाई की, साथ ही उन्होंने मैथ्स और ग्रेजुएट लेवल कम्प्युटर साइंस कोर्सेज भी किए हैं, ड्रॉप करने के 30 साल बाद हार्वर्ड ने उन्हें ऑनरेरी लॉ डिग्री दी। हार्वर्ड स्टूडेंट्स को उन्होंने बताया कि अगर मौका मिले तो वे सॉफ्टवेयर व एआई के क्षेत्र में काम करना चाहेंगे।
मैनेजमेंट में ग्रेजुएट है मार्क क्यूबन
जूनियर हाईस्कूल के दौरान मार्क क्यूबन, पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी में नाइट क्लासेज अटेंड करने के लिए जाते थे। एक पॉडकास्ट, यॉर टर्न विद कॉर्बी डेविडसन में उन्होंने बताया कि पढ़ाई में रुचि होने के कारण उन्होंने एक साल पहले ही हाईस्कूल खत्म कर लिया था। उन्होंने कैली स्कूल ऑफ बिजनेस से मैनेजमेंट व एडमिनिस्ट्रेशन में बैचलर डिग्री हासिल की।
परफाॅर्मिंग आर्ट्स पढ़ा है ओप्रा विन्फ्रे ने
टैनेसी स्टेट यूनिवर्सिटी से ओप्रा विन्फ्रे ने फुल स्कॉलरशिप के साथ स्पीच कम्युनिकेशन एंड परफॉर्मींग आर्ट्स विषयों में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की, उनका मानना है कि सफलता एक प्रोसेस है। आप हर समय निर्णय लेते हैं और वे निर्णय आपके लिए रास्ता बनाते हैं। इसके साथ ही वे पढ़ाई के साथ जाॅब करने की सलाह भी देती हैं जिससे कि आप अपना खर्चा खुद उठा सके।
दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको जानिए जेफ बेजोस, बिल गेट्स, ओपरा विन्फ्रे, मार्क क्यूबन विषयों को पढ़कर वर्ल्ड लीडर बने हैं ये बिलिनियर्स है के बारे में कुछ अच्छी जानकारी देने की पूरी कोशिश की है उम्मीद है आपको ये आर्टिकल पसंद आएगा। ![]() |
फ्रेंड्स कैसा लगा आपको ये आर्टिकल हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं एंड थैंक यू सो मच। |
0 comments:
Post a Comment