ऑनलाइन किराना सामान डिलीवरी करने वाली कंपनी बिग बास्केट की वैल्यू 16,000 करोड़ हुई, यूनिकॉर्न क्लब में आने वाली दूसरी स्टार्टअप

अलीबाबा, मिराय एसेट और सीडीसी ने भारतीय स्टार्टअप बिग बास्केट में 1,000 करोड़ रूपए इन्वेस्ट किए

big basket headquarters, big basket owner, big basket owner shahrukh khan, bigbasket shahrukh khan ad, bigbasket.com, bigbasket offers, big basket biography, big basket founder, big basket net worth,
हरी मेनन, संस्थापक, बिग बास्केट  

दो भारतीय स्टार्टअप यूनिकॉर्न क्लब में शामिल हो गई हैं। यूनिकॉर्न उन कंपनियों को कहा जाता है जिनकी वैल्यू कम से कम 100 करोड़ डॉलर ( 7 हजार करोड़ रुपए ) हो। सोमवार को डेल्हीवरी ने 2,900 करोड़ रूपए जुटाने की घोषणा की थी। इसमें कंपनी की वैल्युएशन करीब 10,500 करोड़ रूपए आंकी गई थी। शुक्रवार को ऑनलाइन ऑर्डर लेकर किराना सामान डिलीवर करने वाली बिग बास्केट में 15 करोड़ डॉलर ( 1 हजार करोड़ रूपए ) इन्वेस्टमेंट की खबर आई। इसमें उसकी वैल्यू 228 करोड़ डॉलर ( 16 हजार करोड़ रूपए ) आंकी गई है। 

नए राउंड में चाइनीज कंपनी अलीबाबा, दक्षिण कोरिया की मिराय एसेट और ब्रिटिश सरकार से संबंधित सीडीसी ग्रुप ने पैसा लगाया है। अलीबाबा पहले भी इसमें निवेश कर चुकी है। मिराय एसेट ने 6 करोड़ डॉलर ( 415 करोड़ रूपए ), अलीबाबा ने 5 करोड़ डॉलर ( 346 करोड़ रूपए ) और सीडीसी ने 4 करोड़ डॉलर ( 276 करोड़ रूपए ) लगाए हैं। कंपनी हेलियन वेंचर्स पार्टनर्स, बेसेमर वेंचर पार्टनर्स और इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्प को भी अपना निवेशक बताती है। इसी महीने ऑनलाइन किराना डिलीवरी कंपनी ग्रोफर्स में सॉफ्टबैंक ने 60 करोड़ डॉलर ( 415 करोड़ रूपए ) लगाए थे।

big basket headquarters, big basket owner, big basket owner shahrukh khan, bigbasket shahrukh khan ad, bigbasket.com, bigbasket offers, big basket biography, big basket founder, big basket net worth,
बिग बास्केट 

लगातार निवेश से साल भर में बिग बास्केट की वैल्यू 140% बड़ी   

  • हरी मेनन, वीएस सुधाकर, विपुर पारेख, अभिनय चौधरी और वीएस रमेश ने मिलकर 2011 में कंपनी शुरू की। 
  • बिग बास्केट देश के 32 शहरों में किराना सामान डिलीवर करता है। इस सेगमेंट में यह भारत की सबसे बड़ी कंपनी है। 
  • पिछले साल कंपनी ने सेल्स में 2000 करोड़ रूपए का आकंड़ा छुआ। 2019 में इसका लक्ष्य 35 हजार करोड़ रूपए का था। 
  • फरवरी 2018 में फंडिंग के दौरान बिग बास्केट कीमत 6,600 करोड़ रूपए आंकी गई थी। साल भर में वैल्यूएशन 140% बढ़ी है। 
    big basket headquarters, big basket owner, big basket owner shahrukh khan, bigbasket shahrukh khan ad, bigbasket.com, bigbasket offers, big basket biography, big basket founder, big basket net worth,
    बिग बास्केट एड बाई शाहरुख़ खान 
ऑनलाइन किराना डिलीवरी सेगमेंट में 70% सालाना ग्रोथ 
  • 18,000 करोड़ रूपए का हो सकता है इस साल भारत का ऑनलाइन किराना बाजार। 
  • 65-70% सालाना ग्रोथ रहेगा इस सेगमेंट में 2018-2021 के दौरान, क्रिसिल के अनुसार। 
  • 30-33% सलाना की दर से बढ़ रही है भारत की पूरी रिटेल इंडस्ट्री।
2018 में सबसे ज्यादा 10 यूनिकॉर्न स्टार्टअप बने 
इसमें बिल डेस्क बायजूज, फ्रेशवर्क्स, ओयो रूम्स, पेटीएम मॉल, पाइन लैब्स, पालिसी बाजार, स्विगी, उड़ान और जोमैटो शामिल हैं। 

कमेंट, शेयर और फॉलो करें एंड थैंक यू सो मच.

दुनिया के शीर्ष अमीरों की निगाह भारतीय फूड और किराना बाजार पर है। बीते सफ्ताह देश के सबसे आमिर शख्स मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल ने फ्यूचर ग्रुप के रिटेल बिजनेस को । वहीं दूसरी तरफ जब जिओ और फेसबुक की डील हुई तो दुनिया के सबसे आमिर शख्स जेफ बेजोस की अमेजन ने स्थानीय दुकानदारों को जोड़ने का एक नया कार्यक्रम लॉन्च किया। क्लिक करके पूरा पढ़ें।
SHARE

Aslam Faruki

Hi. I m Blogger of Amer private limited This Blog About on Business, Stock Market And Financial News Analysis, Social Awareness, Technology, Education tips And Tricks. knowledge things and new technology Inspired to make things looks better

    https://www.facebook.com/Aslamataamer
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment