एपल ला रह है अपना सर्च इंजन ताकि गूगल का एकाधिकार खत्म हो, इसे पहले अपनी डिवाइस में ही शामिल करेगा

टेक वेबसाइट का दावा, सर्च इंजन के लिए एपल बड़ी संख्या में इंजिनियर भर्ती रहा है। 
apple serach engine, apple serch engine name, search engine apple, search engine apple 2020, search engine apple kya hai, apple search kya hai, apple search popularity, ipad, tim cook, steve jobs, apple business strategy
टिमोथी डोनाल्ड कुक एक अमेरिकी व्यापार कार्यकारी, परोपकारी और औद्योगिक इंजीनियर है। कुक ऐप्पल इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं, और पहले अपने कोफ़ाउंडर स्टीव जॉब्स के तहत कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में कार्य किया था

कंपनी ने अधिकृत घोषणा नहीं की पर सीईओ संकेत दे चुके हैं 
apple serach engine, apple serch engine name, search engine apple, search engine apple 2020, search engine apple kya hai, apple search kya hai, apple search popularity, ipad, tim cook, steve jobs, apple business strategy
एपल कंपनी कैंपस 
सर्च इंजन में एकाधिकार रखने वाले गूगल को टक्कर देने के लिए अब एपल भी अपना सर्च इंजन लॉन्च करने की तयारी में है। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं कि है, लेकिन टेक वेबसाइ कोयवोल्फ की रिपोर्ट में दावा किया गया है की एपल गुगल पर निर्भरता खत्म करने के लिए ऐसा कर रही है। एपल इसे गूगल के विकल्प के तौर पर पहले अपने डिवाइस में आजमाएगी। इसके लिए बड़े पैमाने पर आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग इंजीनियरों की भर्ती की जा रही है।
apple serach engine, apple serch engine name, search engine apple, search engine apple 2020, search engine apple kya hai, apple search kya hai, apple search popularity, ipad, tim cook, steve jobs, apple business strategy
एपल सर्च बार 


एपल सीईओ टीम कुक 23 जून को वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में यह कहकर संकेत दे चुके थे की अब एपल अपने ही सिलिकॉन चिप पर काम करेगी। दरअसल, गूगल एपल को हर साल आईफोन, आईपैड ा मैक ओएस में डिफॉल्ट सर्च इंजन गूगल को रखने के लिए करोड़ों रूपए देती है। रिपोर्ट के मुताबिक यह डिल खत्म हो सकती है। यूके कम्पटीशन एंड मार्केट अथॉरिटी एपल और गूगल के सर्च इंजन की इस डिल को लेकर कड़ा रुख अपना सकती है। 
apple serach engine, apple serch engine name, search engine apple, search engine apple 2020, search engine apple kya hai, apple search kya hai, apple search popularity, ipad, tim cook, steve jobs, apple business strategy
सर्च इंजन में एकाधिकार रखने वाले गूगल को टक्कर देने के लिए अब एपल भी अपना सर्च इंजन लॉन्च करने की तयारी में है।
रिपोर्ट के मुताबिक एपल का मार्केट शेयर दुनियाभर में काफी अधिक है, ऐसे में अथॉरिटी मानती है कि गूगल सर्च डिफाल्ट होने की वजह से दूसरे सर्च इंजन को मोबाइल में आने का अवसर ही नहीं मिलता है। इसलिए एपल अपने सर्च इंजन पर काम कर रही है। याहू और बिंग भी सर्च इंजन की सेवा देते हैं, लेकिन गूगल के आगे यह दोनों कंपनियां फेल हैं। ऐसे में अगर एपल अपना सर्च इंजन लाता है,  तो गूगल को सीधी चुनौती मिलेगी, क्योंकि एपल के दुनिया भर में बने - बनाए ग्राहक पहले से ही तैयार है 
apple serach engine, apple serch engine name, search engine apple, search engine apple 2020, search engine apple kya hai, apple search kya hai, apple search popularity, ipad, tim cook, steve jobs, apple business strategy
अपना सर्च इंजन लाता है,  तो गूगल को सीधी चुनौती मिलेगी,
शुरुआती दौर में जॉब और स्पॉटलाइट के ही सर्च मिल सकेगा 
कोयवोल्फ की रिपोर्ट के मुताबिक शुरूआती तौर पर एपल के सर्च इंजन में जॉब और स्पॉटलाइट का सर्च मिलेगा। सर्च इंजन फोन में गूगल असिस्टेंट की तरह काम करेगा, हालांकी यह पूरी तरह से प्राइवेट होगा।  आपको आईओएस कॉन्टेक्ट्स, डॉक्यूमेंट, ईमेल, इवेंट्स, फाइल, मैसेज, नोट आदि के आधार पर मिलेगा। रिपोर्ट में दवा किया गया है कि आईओएस 14 और आईपैडओएस 14 बीटा वर्जन में कंपनी ने गूगल सर्च को बायपास किया है। इसके अलावा एपलबोट को भी हाल ही में अपडेट किया गया है। बता दें की एपलबोट कंपनी की ही क्रॉलिंग साइट है। 

कमेंट, शेयर और फॉलो करे. 

पढ़ नहीं पाई, लेकिन कुछ पाने की जिद ने दिलाई सफलता
ruma devi, ruma devi fashion designer, ruma devi biography, ruma devi succes story, ruma devi hastkalaa, badmer, ruma devi fashion show, ruma devi ramp walk, ruma devi handicraft, ruma devi of badmer, ruma kon hai, who is ruma devi, dip deval mahila sway sahayta samuh
रूमा देवी राजस्थान के बाड़मेर की एक भारतीय पारंपरिक हस्तशिल्प कारीगर हैं। रूमा देवी को भारत में महिलाओं के लिए सर्वोच्च नागरिक सम्मान "नारी शक्ति पुरस्कार 2018" प्राप्त हुआ। जन्म: 1988 (उम्र 32 वर्ष)  इंडियन फैशन डिजाइनर ऑफ बाड़मेर 


SHARE

Aslam Faruki

Hi. I m Blogger of Amer private limited This Blog About on Business, Stock Market And Financial News Analysis, Social Awareness, Technology, Education tips And Tricks. knowledge things and new technology Inspired to make things looks better

    https://www.facebook.com/Aslamataamer
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment