अक्सर हम परिवार को अहमियत नहीं देते, बाद में हमें पछतावा होता है

मैंने देखा है कि भारतीय भी पश्चिमी मिडिया और उनके मान्यताओं से संचालित हो रहे हैं। लेकिन उन्हें दुनिया से सवाल करना सीखना चाहिए। अपनी क्षमताओं और ज्ञान पर भरोसा करना चाहिए। उनकी तकनिकी कुशाग्रता मुझे पसंद है। आत्मविश्वास के साथ इस कुशाग्रता का संयोजन चमत्कार कर सकता है।      

माइक्रोसॉफ्ट और बिल मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के फाउंडर की संपत्ति 7.8 लाख करोड़ रूपए है। वे 2.5 लाख करोड़ रूपए परोपकार में लगा चुके हैं।    

मैं अपने फाउंडेशन के माध्यम से उन तमाम चुनौतियों का समाधान खोज रहा हूं, जो दुनियाभर के सामने हैं। इसके लिए मेरे परिवार और दोस्तों ने मुझे प्रेरित किया है। ये वो काम है जो पत्नी मेलिंडा के बिना संभव नहीं था। उनके वयक्तित्व ने ही मुझे समस्याओं के समाधान के लिए सकारात्मक और ऊर्जावान बनाया। इसका सबसे अच्छा उदहारण सहारा अफ्रीका का है। वहां हम टॉयलेट की समस्या का समाधान खोज रहे थे। 

हमें वहा की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए कम पानी, स्वच्छता और आरोग्य को ध्यान में रखते हुए टॉयलेट बनाना था। लेकिन इस काम में हर स्तर पर चुनौतियां थी। एक समय के बाद यह काम निराशजनक लगने लगा था। लेकिन मेलिंडा की वजह से ही यह काम हो सका। उनकी मदद, गाइडेंस और भरोसे की वजह से ही मैंने कई प्रोजेक्ट्स को सामान्य से अधिक समय दिया। यही अतिरिक्त प्रयास समाधान की वजह भी बना। 

मैं समस्याओं की जड़ में पहुंचने की कोशिश करता हूं, इसके लिए घंटो अध्ययन करता हूं। रीडिंग, रिफ्लेक्टिंग और रीइमेजिंग वो तीन हथियार हैं। जिनसे मैं हर मुश्किल का सामना करता हूं। इन्हीं से मेरे भीतर समस्याओं के समाधान की आग हमेशा जलती रहती है। 

जब मेरी मां को कैंसर हुआ तो वह मेरे जीवन का सबसे कठिन दौर था। कल्पना कीजिए मेरे पास दुनियाभर का पैसा था, लेकिन फिर भी इस बीमारी को मैं खत्म नहीं कर सकता था। मेरी मां ने ही मुझे समाज कल्याण के कामों के लिए प्रेरित किया था। 

बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन उन्हीं की इच्छाओं का परिणाम है। जिस दिन मेरी मां का निधन हुआ, वो मेरे जीवन का सबसे दुखद पल था। मैं आज भी उन्हें याद करता हूं। तब से हमने करोड़ो डॉलर कैंसर रिसर्च और स्वास्थय सुविधाएं विकसित करने में लगाएं हैं। हालांकि मुझे अफसोस है कि जीवन के आरंभिक दिनों में मैं मां की बातों पर ध्यान नहीं देता था। मुझे याद है उन्होंने मेलिंडा को लिखा था, जिनके पास बहुत कुछ होता है, उनसे अपेछाएं भी बहुत होती हैं। मैं फाउंडेशन के माध्यम से जो कुछ भी कर रहा हूं वो इस वजह से ही है। 

मेरे काम और व्यक्तिगत जीवन का संतुलन दो स्तंभों पर निर्भर करता है। पहला है - बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की टीम। यह टीम पूरा काम निष्ठां के साथ करती है, जिसकी वजह से मुझे असल मुद्दों की तरफ ध्यान देने का समय मिल पाता है। दूसरा स्तंभ है, मेलिंडा और मेरे बच्चे।

मेरे अनोखेपन को मेलिंडा ने स्वीकार किया है और भरपूर साथ दिया है। हालांकि अब मैं उतना व्यस्त नहीं हूं, जितना माइक्रोसॉफ्ट में अपनी जिम्मेदारियों के दिनों में हुआ करता था। मेरा वर्क कल्चर उन लोगों पर निर्भर है, जो मेरे साथ काम करते हैं और उन कामों को आसान बनाते हैं। मेरे पास भारत से लगाव के कई कारण हैं। यहां तक की स्टीव जॉब्स ने भी योगिक संयम भारत से ही सीखा। मुझे भारत का मूल्य सिस्टम बहुत पसंद है। 

भारतीय युवाओं को मेरा सन्देश है की अपने माता-पिता का ध्यान रखो और अपने परिवार को भरपूर समय दो। हम अक्सर अपने परिवार को अहमियत नहीं देते हैं। जब हम बूढ़े हो जाएंगे तब इस बात का पछतावा होगा।          

कमेंट, शेयर फॉलो करें।
SHARE

Aslam Faruki

Hi. I m Blogger of Amer private limited This Blog About on Business, Stock Market And Financial News Analysis, Social Awareness, Technology, Education tips And Tricks. knowledge things and new technology Inspired to make things looks better

    https://www.facebook.com/Aslamataamer
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment