बिज़नेस को idea stage से share market में लिस्ट होने वाली कंपनी बनाने में समय, मेहनत और लगन के साथ-साथ पूँजी का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है. अनेकों अच्छे बिज़नेस पूँजी के अभाव में या तो शुरू ही नहीं हो पाते या शुरू होकर भी किसी न किसी चरण पर पैसों के अभाव में दम तोड़ देते हैं, फंडिंग कई प्रकार के होते है आज उसी के बारे में चर्चा करेंगे
![]() |
आप अपने स्टार्टअप्स के फंडिंग के लिए फंडिंग कंपनियों से रिक्वेस्ट कर सकते हैं ये है इंडिया के कुछ टॉप फंडिंग वेबसाइट्स जहां से आप अपने स्टार्टअप्स के लिए फंड अरेंज कर सकते है |
फंडिंग के लिए अब टेक्नोलॉजी स्टार्टअप्स व स्मॉल बिजनेसेज, वेंचर व डेट कैपिटल के परंपरागत तरीकों के अलावा रेवेन्यू-बेस्ड व वर्किंग कैपिटल फाइनेंसिंग और कॉर्पोरेट इन्वेस्टमेंट आर्म्स जैसे नए रस्तों का रुख कर रहे हैं। गेटवैंटेज, स्प्रिंग मार्केटिंग, ड्रिप कैपिटल, ऑफबिजनेस व 100एक्स डॉट वीसी के साथ नेक्स्ट47 और सोनी इनोवेशन फंड जैसी कॉर्पोरेट इन्वेस्टमेंट आर्म्स की और से स्टार्टअप्स को बिजनेस ग्रो करने के लिए कैश के साथ विशेषज्ञता उपलब्ध कराया जा रहा है और वह भी शून्य या बहुत कम इक्विटी के बदले। जहां गेटवैंटेज ने अब तक कई अर्ली पायलट्स के एगजीक्यूट किया है, वहीं 100एक्स डॉट वीसी ने एग्रीगेटर, और सायमोर और डेकेडेंज समेत 20 नए वेंचर्स फंडिंग की है इसके साथ ही ड्रिप कैपिटल ने 400 से अधिक इम्पोर्ट व एक्सपोर्ट ट्रेडर्स के साथ 3500 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट किया है और ऑफबिजनेस ने 1,100. से भी अधिक स्मॉल व मीडियम मेन्युफैक्चरिंग बिजनेस कोशिश फंडिंग मुहैया करवाया है।
फंडिंग कई प्रकार के होते है
गेटवैंटेज फीस लेकर दिलवाता है लोन
रेवन्यू-बेस्ड फंडिंग में इनवेस्टर किसी कंपनी के भविष्य में जेनरेट किए जाने वाले रेवेन्यू का डेटा के आधार पर अनुमान लगाकर उसमें इंवेस्टमेंट करते हैं। इस मॉडल पर काम करने वाले गेटवैंटेज, उभरते हुए बिजनेसेज को बिना इक्विटी या ब्याज के बीस लाख से 2 करोड़ रुपए तक का मार्केटिंग औेर ग्रोथ कैपिटल उपलब्ध करवाता है। इसके बदले यह फीस चार्ज कर दो सप्ताह से कम समय में उन्हें लोन दे देता है। इस कंपनी की योजना डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर ब्रांड्स, सब्सक्रिप्शन सर्विसेज बिजनेसेज, सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस कंपनीज व इन एप पर्चेजेज बिजनेसेज के साथ काम करने की है।
1- सरकारी अथवा गैर-सरकारी अनुदान![]() |
सरकारी अथवा गैर-सरकारी अनुदान |
2- बिज़नेस लोन
![]() |
बिज़नेस लोन |
3- इक्विटी फंडिंग
![]() |
इक्विटी फंडिंग |
![]() |
सेल्फ फंडिंग |
मित्रों और परिवार की सहायता
![]() |
मित्रों और परिवार की सहायता |
सीड कैपिटल या एंजल इंवेस्टर फंडिंग
![]() |
सीड कैपिटल या एंजल इंवेस्टर फंडिंग |
ये कंपनीज है सबसे आगे
वैश्विक तौर पर बात करें तो क्लीयरबैंक, लाइटर कैपिटल, अनकैप्ड, अर्नेस्ट कैपिटल, व रेव्अप कैपिटल जैसे फर्म्स अलटरनेटिव फंडिंग माॅडल्स के क्षेत्र में अग्रणी रहकर डिजिटल बिजनेसेज के फंडिंग पाने के तरीके को बदल रहा है।
दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको फंडिंग के बारे में कुछ अच्छी जानकारी देने की पूरी कोशिश की है उम्मीद है आपको ये आर्टिकल पसंद आएगा।
![]() |
फ्रेंड्स कैसा लगा आपको ये आर्टिकल हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं एंड थैंक यू सो मच। |
0 comments:
Post a Comment