अमेजन का मार्केट कैप 56 लाख करोड़ रु. हुआ, जानिए कहां से कमाती है कंपनी
![]() |
जेफ बेजोस |
हाल ही में अमेजन दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बनी है। अमेजन की शुरुआत ऑनलाइन बुकशॉप के तौर पर हुई करीब 25 सालों में यह दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है। जेफ बेजोस प्रतिद्वंद्वियों से आगे रहने के लिए विभिन्न आइडियाज और प्रोडक्ट्स का लगातार पेटेंट लेते रहते हैं। सीबी इनसाइट की रिपोर्ट के अनुसार 2010 से 2017 के बिच कंपनी ने 7520 पेटेबत फाइल किये। पेटेंट्स में उड़ने वाले वेयरहाउस, ऑग्मेंटेड रिअलिटी वाले चश्मे, ईंधन पहुंचाने वाले ड्रोन आदि शामिल हैं।
क्लाउड सेवा में अमेजन का 40% बाजार पर कब्जा
क्लाउड। 40 फीसदी बाजार पर कब्जा
सिनर्जी रिसर्च समूह के रिपोर्ट के मुताबिक पब्लिक क्लाउड मार्केट के 40 फीसदी बाजार पर अमेजन की क्लाउड सेवा अमेजन वेब सर्विसेज ( एडब्ल्यूएस ) का कब्जा है। 2018 की तीसरी तिमाही में दुनियाभर में अमेज़ॉन पहले स्थान, माइक्रोसॉफ्ट दूसरे और गूगल तीसरे नंबर पर है।
कमाई- इस सेवा से अमेजन का सालाना रेवेन्यू 23 अरब डॉलर को पार कर गया है।
ई- कॉमर्स। दुनिया में कमाए 108 अरब डॉलर
![]() |
ई- कॉमर्स। दुनिया में कमाए 108 अरब डॉलर |
फोर्ब्स के अनुसार ऑनलाइन सेल्स से अमेजन की 2017 में 108 अरब डॉल्लोर कमाई हुई, जो की 2015 की कमाई से 31 अरब डॉलर ज्यादा है। ई मार्केटर के अनुसार अमेजन का 90% रेवेन्यू रिटेल सेल्स से आता है। भारत में ही इसकी ई कॉमर्स बाजार में 44% ( अप्रैल 2018 की स्तिथि ) हिस्सेदारी है।
कमाई- वर्ष 2018 में आई बार्कलेज बैंक की रिपोर्ट के अनुसार पिछले वित्तीय वर्ष में भारत में अमेजन का रेवेन्यू
3.2 अरब डॉलर रहा है।
ऑनलाइन विज्ञापन। 10 अरब डॉलर कमाई
![]() |
ऑनलाइन विज्ञापन। 10 अरब डॉलर कमाई |
ऑनलाइन विज्ञापन अमेजन का नया बिजनेस है। पिछले वर्ष की तीसरी तिमाही में अमेजन के आदर्श बिजनेस की कैटेगरी में 122 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। ऑनलाइन विज्ञापन इसी कटेगरीय में आता है फेसबुक और गूगल के लिए चुनौती बनता जा रहा है।
कमाई- अमेजन ने तीसरी तिमाही की रिपोर्ट में बताया की विज्ञापन से 2.5 अरब डॉलर मिले। एक साल में करीब 10 अरब डॉलर।
अमेजन की आगे बढ़ने की दो रणनीतियां
![]() |
अमेजन की आगे बढ़ने की दो रणनीतियां |
अधिग्रहण: फाइनेंसियल सर्विस कंपनी मोरगन स्टेनली की अनुसार 2025 तक अमेजन की ग्रोथ में सबसे बड़ा योगदान अधिग्रहणों का होगा। अब अटक अमेजन करीब 86 से ज्यादा कंपनियों का अधिग्रहण कर चुकी है। 2017 में उसने रिकॉर्ड 10 स्टार्ट-अप्स खरीदे।
निवेश: अनुमान है की साइन कम से कम 128 कम्पनियो में निवेश किया है। कंपनी एलेक्सा फंड और एलेक्सा एक्सेलेटर जैसे कार्यक्रम चलाती है जो वॉइस, इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स समेत कई तकनीकों पर निवेश करती है। अमेजन कैटेलिस्ट प्रोग्राम नै तकनीकों पर काम कर रहे है विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में निवेश करता है। इनके अलावा अमेजन कॉरपरेट निवेश कार्यक्रम भी है।
2.5 साल में निवेशकों के पैसे दोगुने कर रही रिलायंस, 48% कर्मचारी 30 से कम उम्र के
कमेंट,शेयर और फॉलो करे
0 comments:
Post a Comment