2.5 साल में निवेशकों के पैसे दोगुने कर रही रिलायंस, 48% कर्मचारी 30 से कम उम्र के


रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ( आरआईएल ) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी एशिया के नंबर 1 और दुनिया के 15वें आमिर शख्स हैं। 2017 एजीएम मीटिंग मे खुद मुकेश अंबानी ने कहा था की पिछले 40 सालों से लगातार रिलायंस निवेशकों के पैसे हर ढाई साल में दोगुना कर रही हैं।
mukh ambani, dhirubhai ambaani, rilaince industry limited, rilance jobs, business tips , rilaince joi, rilance, lyf, carrer tips technology
मुकेश अंबानी 
जन्म- 19 अप्रैल 1957  
शिक्षा- केमिकल इंजी. ( इंस्टिट्यूट ऑफ़ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई ) एमबीए ड्रॉपआउट ( स्टैनफोर्ड यूनि. )
कुल संपत्ति- 4.09 लाख करोड़ रूपए ( 15 मई के अनुसार )
परिवार- नीता अंबानी ( नॉन एग्जीक्यूटिव,नॉन इंडिपेंडेड डायरेक्टर )
बेटा- आकाश, अनंत  
बेटी- ईशा अंबानी 
मुकेश अंबानी अक्सर अपने पिता धीरूभाई अंबानी की एक बात दोहराते हैं- रिलायंस की उम्र हमेशा 30 साल रखना। मुकेश इस बात को अच्छी तरह समझते हैं की भारत युवाओ का देश है और कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए सोच,  कार्यशैली और हर स्तर पर उम्र 30 रखनी होगी। 63 साल के मुकेश से जब पूछा गया की इस उम्र में जोश, काम करने का जज्बा,  जूनून कहां से लाते हैं, तो उनका जवाब था की उनकी ऊर्जा का श्रोत उनके बच्चें और बच्चों के दोस्त हैं। बच्चो के बिच वक्त बिताकर वह ऊर्जावान महसूस करते हैं। 

कैसे जीता रिलायंस ने सबका भरोसा 
mukh ambani, dhirubhai ambaani, rilaince industry limited, rilance jobs, business tips , rilaince joi, rilance, lyf, carrer tips technology
कैसे जीता रिलायंस ने सबका भरोसा

2018-19 की बैलेंस शीट
टोटल मार्केट कैप- 9,86,850 करोड़ रूपए ( 15 मई )
कुल कमाई- 5,89,655 करोड़ रूपए 
टैक्स- 15390 करोड़ रूपए 
विशुद्ध मुनाफा: 39,387 करोड़ रूपए ( 2017-18 में 36,080 करोड़ रूपए था मुनाफा ) 

6 वर्टिकल्स की बैलेंस शीट 
mukh ambani, dhirubhai ambaani, rilaince industry limited, rilance jobs, business tips , rilaince joi, rilance, lyf, carrer tips technology

6 वर्टिकल्स की बैलेंस शीट
रिफाइनिंग-मार्केटिंग -19,868 
पेट्रोकेमिकल्स- 32,173 
ऑइल एंड गैस - 1,379*
रिटेल-  5,546 
डिजिटल सर्विस- 8,784 
मीडिया एंटरटेनमेंट- 52* 
( टैक्स छोड़कर मुनाफा और घाटा आकड़े करोड़ रूपए में, 2018-19 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार )

एक कंपनी से 158 सब्सिडरी, 7 एसोसिएट कंपनी तक का सफर 
mukh ambani, dhirubhai ambaani, rilaince industry limited, rilance jobs, business tips , rilaince joi, rilance, lyf, carrer tips technology
एक कंपनी से 158 सब्सिडरी, 7 एसोसिएट कंपनी तक का सफर

1966  धीरूभाई ने कपडा मिल शुरू की विमल  नाम से कपडे बेचे। 
1977  रिलायंस टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज शेयर मार्किट में आई। 
1991 में पोलिस्टर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बानी। 
2000 में जामनगर में पेट्रोकेमिकल रिफाइनरी शुरू की। 
2002 इंफोकॉम  में आई। 2005 में रिलायंस का बटवारा हुआ। 
2009 एनर्जी के क्षेत्र में कदम बढ़ाए। तेल - गैस का खनन शुरू किया। 
2014 में रिलायंस रिटेल,रेवेन्यू में देश की सबसे बड़ी चेन बनी। 
2016 में जिओ का विस्तार हुआ। 38 करोड़ ग्राहक है इसके। 

48.8 फीसदी कर्मचारी 30 साल से कमउम्रा के...
mukh ambani, dhirubhai ambaani, rilaince industry limited, rilance jobs, business tips , rilaince joi, rilance, lyf, carrer tips technology
48.8 फीसदी कर्मचारी 30 साल से कमउम्रा के...

रिलायंस मार्केट कैप के हिसाब से देशकी सबसे बड़ी कंपनी है। रिलायंस में 16 देशो के 1,94,056 लोग काम कर रहे हैं। कंपनी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के 48 फीसदी से ज्यादा कर्मचारी 30 साल से भी कम के हैं। रिटेल, टेलिकॉम में कर्मचारियों की औसत उम्र 27-28 वहीं, एफएमसीजी में औसत उम्र 32 हैं। 

 40 साल में निवेशकों के 10 हजार हो गए 1.65 करोड़ रूपए 
mukh ambani, dhirubhai ambaani, rilaince industry limited, rilance jobs, business tips , rilaince joi, rilance, lyf, carrer tips technology
 40 साल में निवेशकों के 10 हजार हो गए 1.65 करोड़ रूपए 

1977 में रिलायंस टेक्सटाइल का आईपीओ आया था। 2017 में एजीएम मीटिंग में मुकेश अंबानी ने बताया था की जिन निवेशकों ने 1977 में रिलायंस के 10 हजार रूपए के शेयर लिए थे उनकी 2017 में कीमत 1.65 करोड़ रूपए हो चुकी थी। इसी एजीएम में उन्होंने कहा था की रिन्स पिछले 40 साल से लगातार निवेशकों का पैसा औसतन ढाई साल में दोगुना कर रही हैं। 

2021 का लक्ष्य, 3.5 लाख करोड़ रूपए  का कर्ज चुकाना 
mukh ambani, dhirubhai ambaani, rilaince industry limited, rilance jobs, business tips , rilaince joi, rilance, lyf, carrer tips technology
2021 का लक्ष्य, 3.5 लाख करोड़ रूपए  का कर्ज चुकाना 


अगस्त 2019 में हुई रिलायंस की एजीएम में मुकेश अंबानी ने कहा था की वह मार्च 2021 तक रिलायंस को डेट फ्री यानि कर्ज से पूरी तरह मुक्त कंपनी बनाना चाहते हैं। रिलायंस पर 3.5 लाख करोड़ रूपए का कर्ज ( ग्रॉस डेट ) है। इसी के तहत रिलायंस सऊदी अरब की अरामको से डील और मार्केट में राइट्स इश्यू से पैसा जुटा रही है। 


लोकल के लिए वोकल: देशी ककंपनियों ने शुरू की ग्लोबल तैयारी, विस्तार के लिए नए प्लांट लगाने की योजनाएं बनाई, अब रिसर्च पर भी रहेगा फोकस

कमेंट, शेयर और फॉलो करे. 

SHARE

Aslam Faruki

Hi. I m Blogger of Amer private limited This Blog About on Business, Stock Market And Financial News Analysis, Social Awareness, Technology, Education tips And Tricks. knowledge things and new technology Inspired to make things looks better

    https://www.facebook.com/Aslamataamer
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment