सक्सेज के लिए केवल हार्डवर्क ही काफी नहीं

 जब लोग हमारे बारे में अपनी राय कायम कर लें तो उनके नजरिए को गाइड करना जरुरी हो जाता हैं। 
 startup | job-tips | business-tips | carrer-tips | type-of-tea | job | Business | jyoti bansal, bill gets laura huang, harward business
सक्सेज के लिए केवल हार्डवर्क ही काफी नहीं
हार्वर्ड बिजनेस स्कूल की एसोसिएट प्रोफेसर, लॉरा हुआंग के अनुसार; दो सामान मेहनत करने वाले लोगों को देखेंगे तो पाएंगे की उनमें से एक के पास एडवांटेज होगा और दूसरे के पास नहीं। अपनी किताब एज:टर्निंग एडवर्सिटी इनटू एडवांटेज में हुआंग ऐसे फैक्टर्स बता रही हैं जिन पर अगर आप कड़ी मेहनत करने के साथ ध्यान दें तो खुद को सक्सेज के लिए बेहतर तरीके से पोजीशन कर सकते हैं।

संदेह दूर करने की हो आपकी कोशिश 
 startup | job-tips | business-tips | carrer-tips | type-of-tea | job | Business | jyoti bansal, bill gets laura huang, harward business
संदेह दूर करने की हो आपकी कोशिश 
इसे एक उदाहरण से समझे की हुआंग की एक सहकर्मी को कई अन्य वर्कर्स के साथ दो महीने का नोटिस देकर कहा गया कि वे चाहें तो तो उन दो महीनों के दौरान वहां काम कर सकते हैं या कहीं और जॉब ढूँठ सकते हैं जहां अधिकांश लोगों ने दूसरा ऑप्शन चुना, ऑफिस आकर नए असाइनमेंटस पर काम करना शुरू किया। दो महीनो के बाद वे इतने महत्वपूर्ण टास्कस में व्यस्त थी की आखिरकार उन्हें जॉब कंटिन्यू करने को कहा गया।

लोगों के नजरिये को करे गाइड 
 startup | job-tips | business-tips | carrer-tips | type-of-tea | job | Business | jyoti bansal, bill gets laura huang, harward business
लोगों के नजरिये को करे गाइड 

कई बार हमारी सक्सेज के लिए जरुरी एक्शन्स हमारे बजाय अन्य लोगों के काबू में होते हैं। हुआंग के अनुसार, जब लोग हमारे बारे में अपनी राय कायम कर लें तो उनके नजरिए को गाइड करना जरुरी हो जाता है। जैसे 8 की आयु में अपनी आँखों कि रोशनी खोने वाले सायरस हबीब ने जब वाशिंगटन के लेफ्टिनेट गवर्नर का चुनाव लड़ा तो उन्होंने वोटर्स के साथ कनेक्ट करने में अपने कंमजोरी को उनसे कनेक्ट करने का साधन बनाया और चुनाव में जीत हासिल की।

अपनी ख़ास ऑफरिंग्स को पहचाने
 startup | job-tips | business-tips | carrer-tips | type-of-tea | job | Business | jyoti bansal, bill gets laura huang, harward business
अपनी ख़ास ऑफरिंग्स को पहचाने


अपनी ख़ास पहचान बनाने के लिए अपने कैरियर गोल्स को इवैल्युएट करते हुए खुद से ये दो सवाल पूछें  –
  1. की वे कौनसी स्ट्रेंथ हैं जो आपको दूसरों से अलग करते हुए कॉम्पिटिशन से आगे खड़ा करती है ? 
  2. जब लोग आपसे इंटरेक्ट करते हैं तो वह कौनसी सबसे बेसिक चीज है जो वे आपसे पाने की उम्मीद करते हैं। 

अमेरिकी रईसों की सम्पति मैनेज कीजिये और पाईये तीन करोड़ सालाना सैलरी


शेयर, कमेंट और फॉलो करे. 
SHARE

Aslam Faruki

Hi. I m Blogger of Amer private limited This Blog About on Business, Stock Market And Financial News Analysis, Social Awareness, Technology, Education tips And Tricks. knowledge things and new technology Inspired to make things looks better

    https://www.facebook.com/Aslamataamer
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment