कंपनीज के बीच बढ़ रही है वाइट – कॉलर फ्रीलांसर्स की डिमांड : रिसर्च

freelancer, freelancer jobs, freelancer website, snapsolve freelancer, freelancer,com  business, freelancer means, blog, carrer tips, jobs, tchnology, online earning
वाइट – कॉलर वर्कफोर्स

वाइट – कॉलर वर्कफोर्स ( वे लोग जो किसी ऑफिस या प्रोफेशनल एन्वायरन्मेंट में काम करते हैं ) का गिग मॉडल अब देश में काफी पसंद किया जा रहा है। गिग प्लेटफार्म, फ़्लेक्सिंग इट की रिसर्च के अनुसार, कंपनीज उम्मीद जता रही है कि अगले 5 वर्षों में उनकी वर्कफोर्स में इंडिपेंडेंट टैलेंट का हिस्सा 15 फीसदी से भी अधिक होगा। इस पलटफॉर्म की फाउंडर व सीईओ, चंद्रिका परसीचा के अनुसार, सर्वे में शामिल 90% से अधिक ऑर्गनाइजेशंस व फ्रीलांसर्स ने फ्रीलांस टैलेंट की स्ट्रैटजिक वैल्यु व प्रभाव को माना है। साथ ही बेस्ट फ्रीलांसर्स वे इन - डिमांड एक्सपर्ट्स हैं जो ऑर्गनाइजेशंस की बिजनेस प्रायोरिटीज हासिल करने में मदद कर रहे हैं। 50 से अधिक ऑर्गनाइजेशंस व 560 से अधिक फ्रीलांसर्स के रेस्पोंसेज पर आधारित इसकी रिपोर्ट, क्राफ्टिंग अ स्ट्रॉन्ग फ्रीलांसर वैल्यू प्रोपोजीशन में ऐसे कई आकड़े शामिल हैं।  
freelancer, freelancer jobs, freelancer website, snapsolve freelancer, freelancer,com  business, freelancer means, blog, carrer tips, jobs, tchnology, online earning
फ्रीलांसर्स 
53% फ्रीलांसर्स इस कॅरियर को अपनाये हुए दो वर्ष से भी कम समय हुआ है। 
39% फ्रीलांसर्स बड़ी एमएनसीज के लिए काम करते हैं और 15% स्टार्टअप के लिए। 
79% गिग वर्कर्स के पास दस वर्ष से  अधिक व 33% के पास 21 वर्ष से अधिक का अनुभव है। 
90% प्रोजेक्ट्स जिन पर फ्रीलांसर्स ने काम किया वे स्ट्रैटजिक प्रायोरिटी के थे। 
93% ऑर्गनाइजेशंस स्ट्रैटजिक वर्क के लिए फ्लेक्सिबल टैलेंट काम लेने व जिम्मेदारियां स्पष्ट करने में कंफर्टबल हैं। 

डिमांड में हैं ये रोल्स

freelancer, freelancer jobs, freelancer website, snapsolve freelancer, freelancer,com  business, freelancer means, blog, carrer tips, jobs, tchnology, online earning
फ्रीलांसर्स 
  • छोटे प्रोजेक्ट्स में कंसल्टिंग व स्ट्रॅटजी सम्बन्धी रोल्स
  • इंडस्ट्री एक्सपर्टीज ( जैसे इ –कॉमर्स के लिए सप्लाई चेन प्रॉब्लम्स सुलझाना )
  • नई स्किल्स ( जैसे यूआई / यूएस ), ऐना -लिटिक्स व डेटा साइंस
  • एचआर (विविधता, एचआर, प्रक्रिया, वित्त या कानूनी) जैसे मुख्य समर्थन कार्य। 

31% फ्रीलांसर्स को अधिक पेमेंट नहीं मिलता परमानेंट एम्पलॉईज से। 
34% ऑर्गनाइजेशंस ने फ्रीलांसर्स को इंसेंटिव देने की बात कही, लेकिन 20% फ्रीलांसर्स ने बेनिफिट्स पाने की बात कही।
40% से अधिक फ्रीलांसर्स ने कहा कि उन्हें नॉन – मोनेटरी बेनिफिट्स नहीं मिलते। 

कंपनी कैसे हायर कर रही है फ्रीलांसर्स को
freelancer, freelancer jobs, freelancer website, snapsolve freelancer, freelancer,com  business, freelancer means, blog, carrer tips, jobs, tchnology, online earning
फ्रीलांसर्स 

  • फ़िलहाल  बिजनेस टीम्स ही जरुरत के अनुसार, फ्रीलांसर्स को हायर करने के फैसले ले रहि हैं ( 64% ) और वह भी एचआर की सीमित भागीदारी से।
  • टैलेंट / प्रोजेक्ट्स  फ्लेक्सिबल टैलेंट प्लेटफॉर्म्स मुख्य श्रोत बनकर उभरे हैं ( 20% ) और वर्षों में भी ग्रो करने की उम्मीद हैं।   

सक्सेज के लिए केवल हार्डवर्क ही काफी नहीं

कमेंट, शेयर और फॉलो करे. 





SHARE

Aslam Faruki

Hi. I m Blogger of Amer private limited This Blog About on Business, Stock Market And Financial News Analysis, Social Awareness, Technology, Education tips And Tricks. knowledge things and new technology Inspired to make things looks better

    https://www.facebook.com/Aslamataamer
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment