फंडिंग नहीं मिलने से अपना स्टार्टअप फेल हुआ तो दूसरे स्टार्टअप की मदद करने को कम्पनी बनाई - आज अमेरिका में कर रहे 7000 करोड़ का बिज़नेस

कार्टा कंपनी के फाउंडर हेनरी वार्ड की कहानी। 300  निवेशकों ने इनके पहले  स्टार्टअप में पैसा लगाने से किया था इनकार। 

कार्टा किसी नई कंपनी को फण्ड जुटाने। मालिकाना हक तय करने। और इक्वीटी मैनेज करने में मदद करती है।

 नई स्टार्टअप को हेनरी वार्ड की सलाह। किसी इन्वेस्टर को मनाने से बेहतर है की ऐसा इन्वेस्टर खोजो जिसे आपके आईडिया में यकीन हो।

carta, carta company, henry ward, carta pricing, carta henry ward, carta crunchbase, carta stocks, carta cpmpetitors, carta stock price,
हेनरी वार्ड 

किसी स्टार्टअप के लिए जरुरी है। की उसे पर्याप्त निवेश मिले लेकिन इन्वेस्टर को किसी नई आईडिया में पैसा  लगाने के  लिए राजी करना  काफी मुश्किल काम होता है। ऐसी ही मुस्किले 2011 में हेनरी वार्ड को भी झेलनी पड़ी थी। कैपिटल मार्किट फाइनेंस  से मास्टर्स की डिग्री हासिल करने वाले हेनरी ने 8  साल तक अलग अलग सॉफ्टवेर कम्पनियो में काम किया। इसके बाद वे 2011 में अपना स्टार्टअप शुरू  करने की कोशिश  की रिटेल इन्वेस्टर्स के पोर्टफोलियो को मैनेज करने के मकसद से उन्होंने।  सेकंड साइट  नाम की कम्पनी शुरू की। लेकिन वे इसके लिए फण्ड नहीं जुटा  सके। उन्होंने करीब 300 इन्वेस्टर्स से सम्पर्क किया लेकिन। सबने मना कर दिया 

carta, carta company, henry ward, carta pricing, carta henry ward, carta crunchbase, carta stocks, carta cpmpetitors, carta stock price,
कार्टा कंपनी का लोगो 

हेनरी के मुताबिक उस समय कोई फाइनेंस से जुडी टेक्नॉलजी कम्पनी पर पैसा नहीं लगाना चाहता था। कई इन्वेस्टर्स ने उन्हें सलाह दी के वे इसकी जगह कोई फोटो शेयरिंग से जुड़ा स्टार्टअप क्यों नहीं शुरू करते। उस समय यही चलन में था। आखिरकार सेकंड साइट स्टार्टअप फेल हो गया। हेनरी के पास उस समय दो विकल्प  थे। पहला विकल्प  यह था की वे फिर से नौक़री ज्वाइन कर ले. दूसरा विकल्प था की एक बार फिर नई स्टार्टअप की कोशिश करे। उन्होंने दूसरा विकल्प चुना। हेनरी ने नई स्टार्टअप शुरू करने से पहले उन कारणों की सूचि बनाई जिस वजह से सेकंड साइट सफल नहीं हो पाई। 

इस बार उन्होंने भारतीय मूल के मनोज कुमार के साथ मिलकर ऐसी कम्पनी बनाई जो किसी नई स्टार्टअप को खड़ा करने में मदद करती है। इस कम्पनी का नाम कार्टा रखा। कार्टा नई स्टार्टअप को उन गलतियों को दोहराने से रोकती है। जो हेनरी ने खुद की थी। हेनरी बताते है अपनी पहली कोशिश में मैंने ज्यादातर ऐसे निवेशकों से संपर्क किया जिन्हे फाइनेंस टेक्नोलॉजी यानि फिनटेक कम्पनियो में कोई रूचि नहीं थी। 

carta, carta company, henry ward, carta pricing, carta henry ward, carta crunchbase, carta stocks, carta cpmpetitors, carta stock price,

हेनरी बताते है सेकंड साइट की विफलता ने मुझे यह सिख दी के ऐसे इन्वेस्टर्स को मनाने  से कोई फायदा नहीं होगा जिसे आपका आईडिया पसंद नहीं आया बेहतर हो की ऐसे इन्वेस्टर्स तलाशे जाये जिन्हे आपके आईडिया में आपकी ही तरह भरोसा हो.

कार्टा किसी नई स्टार्टअप या कंपनी को सलाह देने के साथ साथ फण्ड रेज करने मालिकों की हिस्सेदारी तय करने और इक्विटी मैनेज करने में मदद करने वाली टेक्नोलॉजी कंपनी है। 

कार्टा को ---  मेरिटेक। ट्राइब कैपिटल। यूनियन स्कॉवयर वेंचर्स। स्पार्क कैपिटल। और मेलो वेंचर्स जैसे फॉर्म से फंडिंग मिली है। आज की तारीख में उत्तर और दक्षिण अमेरिका में कार्टा का बिजनेस 100 करोड़ डॉलर करीब 7000 करोड़ रुपए का है। 

carta, carta company, henry ward, carta pricing, carta henry ward, carta crunchbase, carta stocks, carta cpmpetitors, carta stock price,

1 हजार से ज्यादा क्लाइंट 500 कर्मचारी -- सैन फ्रांसिस्को। पालो ऑल्टो। सिएटल। साल्ट लेक। न्यूयार्क। न्यू जर्सी। रियो डी जनेरो। में कंपनी के ब्रांच है। 500 से ज्यादा कर्मचारी इसके लिए काम करते है। हेनरी की योजना जल्द ही कंपनी को एशिया व योरोप में भी स्थापित करने की है। एशिया खासकर चीन भारत में स्टार्टअप कल्चर तेजी से बढ़ रहा है। लिहाजा कंपनी इन दोनों मार्केट में मजबूती से उतरना चाहती है।  

कमेंट, शेयर और फॉलो करे. एंड थैंक यू 

how to improve english communication skills, communication tips communication , communication skills communication skills behtar kaise kare
कम्युनिकेशन स्किल्स हमेशा एक स्मार्ट इन्वेस्टमेंट साबित होता हैं।

एक सफल आंत्रप्रेन्योर बनने के लिए आपको एक अच्छे आइडिया  साथ कस्टमर्स के बिच उसे  लोकप्रिय बनाने वाले वैल्यू प्रपोज़िशन प्रपोजिशन की जरुरत होता है। इसके अलावा आपको प्रभावशाली कम्युनिकेटर भी बनना होता है जो लीड करने के साथ दूसरों को सकारात्मक रूप से प्रभावित कर सके। मौका चाहे किसी पोटेंशियल इन्वेस्टर को आइडिया पिच करने का हो या अपने नए हायर्स पर अच्छा इंप्रेशन डालने का, प्रभावी वर्बल कम्युनिकेशन स्किल्स हमेशा एक स्मार्ट इन्वेस्टमेंट साबित होता हैं। यहां ऐसी ही कुछ स्किल्स की बात की जा रही हैं। क्लिक कर पूरा पढ़ें।
SHARE

Aslam Faruki

Hi. I m Blogger of Amer private limited This Blog About on Business, Stock Market And Financial News Analysis, Social Awareness, Technology, Education tips And Tricks. knowledge things and new technology Inspired to make things looks better

    https://www.facebook.com/Aslamataamer
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment