भय के तीन दरवाजे के बाद है कामयाबी का स्वर्णिम फल


जिंदगी में अधिकांश लोग प्रतिभा की कमी के  कारण असफल नहीं होते, प्रयास की कमी से होते हैं। तीन प्रमुख भय हैं जो हमें कदम उठाने से रोकते हैं। अतः सबसे पहले अपने अंदर इन भयों की पहचान कीजिए 
success tips, success tips in hindi, succes tips quotes, success tips for student in hindi, success tips in life, success tips in carrer, success tips for business, success tips for dreams, safal kaise bane, safalta kaise milti ha, succes, unsuccesful , successful tips for famous people successful habbits, safalta ki raah, safal kis tarah bane, safal student kaise bane, safal kaise hote hai

हम सब पंखों के साथ पैदा हुए हैं, लेकिन अपने - अपने भय की वजह से जीवन में घिसटने का निर्णय लेते हैं। भय स्वाभाविक है, लेकिन उसकी वजह से रुक जाना या सपनो को मार देना गलत है। बड़े कलाकारों को बड़े प्रदर्शन के पहले, बड़े खिलाडियों को महत्वपूर्ण मुकाबलों के पहले भय होता है। लेकिन सब अचीवर अपने भय को हराकर विजय पाते हैं, इसलिए आप भी अपने भय को पहचानकर उससे जीतिए। 

पहले कदम का भय
पहले कदम का भय
हमारे मन में यूं तो बहुत सारे सपने हैं, लेकिन पहला कदम लेने में घबराहट होती है। शुरुआत के भय को हटाने का इलाज ही पहला कदम है। लक्ष्य तय करके पहला कदम बढ़ा दें। लेखक बनना चाहते हैं तो एक अध्याय का शीर्षक तय करें और लिखना शुरू कर दें। हो सकता है शुरू में अच्छे शब्द ना सूझें, लेकिन कुछ समय बाद आप अच्छा लिखने लगेंगे। यदि आप सोचें की पहली बार में ही अच्छा लिख लूं तो किसी भी लेखक के साथ ऐसा नहीं होता। पहला कदम गुणवत्ता में उत्कृष्ट भले न हो, किंतु आत्मविश्वास बढ़ने के लिए वो संजीवनी बूटी का काम करता है। बैठ कर सोचने से अच्छा शुरू कर देना है।

खुद के हिन होने का भय
success tips, success tips in hindi, succes tips quotes, success tips for student in hindi, success tips in life, success tips in carrer, success tips for business, success tips for dreams, safal kaise bane, safalta kaise milti ha, succes, unsuccesful , successful tips for famous people successful habbits, safalta ki raah, safal kis tarah bane, safal student kaise bane, safal kaise hote hai
खुद के हिन होने का भय
मुझमे प्रतिभा नहीं है, शायद मुझसे नहीं होगा, ऐसे आत्मघाती वाक्य हमारे अंदर होते हैं। अधिकांश लोग इन वाक्य को बाहरी दुनिया से शेयर नहीं करते और किसी और से सुनना भी नहीं चाहते। लेकिन यह तो सोचिए कि ये हिन विचार बिना पुरे प्रयास के आपके दिमाग में कैसे आए ? क्या एपीजे अब्दुल कलम और सचिन तेंदुलकर को पता था की मैं एक दिन बड़ा काम करूंगा ? पता किसी को नहीं था, बस खुद पर भरोसा था। यदि आप खुद पर भरोसा नहीं करेंगे तो दुनिया आप पर भरोसा नहीं करेगी।

जो कमजोर कहानियां आप खुद सुनाते हैं उन पर धीरे - धीरे आपका दिमाग विश्वास करने लगता है। आज से खुद से सकारात्मक बातें शुरू कीजिए। अकेले में खुद से कहिए की मैं कुछ बड़ा करने के लिए आया हूं। मैं जो भी काम करूंगा वो पूरा करके ही दम लूंगा। में जब किसी मंजिल को पाने के लिए निकलता हूं तो पाकर ही लौटता हूं। अपने अवचेतन मस्तिष्क को वो सेल्फ टॉक बार - बार सुनाइए, ताकि वो कहानियां उसके अंदर दर्ज हों। यदि कमजोर कहानियों की वजह से शुरू ही नहीं किया तो सफलता का 1 प्रतिशत मौका भी आपने खो दिया।

लोग क्या कहेंगे का भय
success tips, success tips in hindi, succes tips quotes, success tips for student in hindi, success tips in life, success tips in carrer, success tips for business, success tips for dreams, safal kaise bane, safalta kaise milti ha, succes, unsuccesful , successful tips for famous people successful habbits, safalta ki raah, safal kis tarah bane, safal student kaise bane, safal kaise hote hai
लोग क्या कहेंगे का भय

क्या कहेंगे लोग, यह है सबसे बड़ा मानसिक रोग। मैं अक्सर कहता हुं की लोग तो रंग बदलते हैं। जब आप असफल होंगे तो वो कहेंगे की हम तो जानते थे, क्यूंकि आप में दम वाली बात नहीं थी और पूरी मेहनत नहीं की  .जब आप सफल हो जाएंगे तो वही लोग राय बदलकर कहेंगे की हम तो पहले से जानते थे ये सफल ही होगा। लोग परिणाम के पीछे चलते हैं। लोगों को उत्तर देने का सबसे अच्छा तरीका है सफल होना। 
success tips, success tips in hindi, succes tips quotes, success tips for student in hindi, success tips in life, success tips in carrer, success tips for business, success tips for dreams, safal kaise bane, safalta kaise milti ha, succes, unsuccesful , successful tips for famous people successful habbits, safalta ki raah, safal kis tarah bane, safal student kaise bane, safal kaise hote hai
लोगों को उत्तर देने का सबसे अच्छा तरीका है सफल होना। 
साथियो, इन तीन भय को आपको भी हराना है। हो सकता है ऊपर वाले ने आपको बहुत बड़ी मंजिल हासिल करने के लिए भेजा है, हो सकता है की आपके अंदर कोई ऐसी प्रतिभा हो जो आज तक बाहर नहीं आई है, हो सकता है की आप कुछ ऐसा कर जाएं की देश और समाज आपको याद करे और आपकी तरह बनना चाहे। यदि आप प्रयास ही नहीं करेंगे तो इनमे से कोई भी संभावना कभी सच नहीं हो पाएगी। 

कमेंट, शेयर और फॉलो करे.

स्टार्टअप को अब 25 करोड़ रु. तक के निवेश पर टैक्स में छूट

स्टार्टअप को पहले टैक्स में छूट 10 करोड़ रूपए के निवेश तक ही मिलती थी सरकार ने स्टार्टअप कंपनियों को बड़ी रहत देने का फैसला किया है। इन्हें अब 25 करोड़ रूपए तक के निवेश पर एंजेल देना पड़ेगा। पहले यह लिमिट 10 करोड़ रूपए था। सरकार की और से यह जानकारी दी गई की स्टार्टअप को 30% की दर से एंजेल टैक्स देना पड़ता है। किसी कंपनी के स्टार्टअप के दायरे रहने की समयसीमा भी बढ़ाई गई है। क्लिक करके पूरा पढ़े...  

SHARE

Aslam Faruki

Hi. I m Blogger of Amer private limited This Blog About on Business, Stock Market And Financial News Analysis, Social Awareness, Technology, Education tips And Tricks. knowledge things and new technology Inspired to make things looks better

    https://www.facebook.com/Aslamataamer
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment