लहसुन के फायदे जाने, गुणों की खान है लहसुन

आयुर्वेद में लहसुन को औषधि माना गया है. लहसुन में ऐसे कई एंटी-बैक्टिरियल तत्व पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर को गंभीर बिमारियों से दूर रखते हैं. जो लोग अपने भोजन में नियमित रूप से लहसुन का सेवन करते हैं, उन्हें रक्तचाप, हदय रोग, साइनस, एनीमिया, जैसा तकलीफ नहीं होता है. जानिए किस तरह प्रतिदिन लहसुन का सेवन आपको चुस्त-दुरुस्त रखने में मदद करता है.

how to eat garlic in the morning, benefits of ginger and garlic, uses of garlic, lahsun ke fayde kya hai, lahsun ke fayde ar noksaan lahsun ke fayde, lahsun ke fayde aur nuksan in hindi, lahsun ke fayde kya hai, lahsun, lahsun ke fayde bataen, lahsun ke fayde

नियमित रूप से अगर रोज सुबह खाली पेट लहसुन खाया जाये, तो दिल से संबंधित बीमारियों का खतरा दूर हो जाता है. दरअसल, लहसुन के सेवन से ( ब्लड क्लोटिंग ) नहीं होता. फलतः हार्ट अटैक की संभावना काम हो जाता है. अगर लहसुन के साथ शहद का सेवन किया जाये, तो इससे दिल तक जाने वाला शिराओं ( नर्वस ) जमा वसा निकल जाता है, जिसके वजह से दिल तक ब्लड का सर्कुलेशन आसानी से हो जाता है.

साथ ही, यह ब्लड सर्कुलेशन को नियमित करने में मददगार है. यही वजह है की हाई ब्लडप्रेशर से पीङित लोगों को रोजाना लहसुन खाने का सलाह दिया जाता है. इसके अलावा, पेट से संबंधित सभी बीमारियों जैसे- डायरिया और कब्ज में लहसुन का सेवन फायदेमंद होता है. लहसुन के सेवन से पाचनतंत्र भी दुरुस्त होता है और तनाव से भी मुक्ति मिलता है.  हाइपर टेंशन में काफी रहत मिलता है       

how to eat garlic in the morning, benefits of ginger and garlic, uses of garlic, lahsun ke fayde kya hai, lahsun ke fayde ar noksaan lahsun ke fayde, lahsun ke fayde aur nuksan in hindi, lahsun ke fayde kya hai, lahsun, lahsun ke fayde bataen, lahsun ke fayde

 कैसे करे उपयोग 

चार कप पानी में छह-सात लहसुन की कलियां डालकर उबालें. इस पानी को छान लें और गुनगुना कर के सुबह खाली पेट पिएं. इससे डायरिया और कब्ज में शीघ्र आराम मिलेगा. सुबह खाली पेट लहसुन की कलियां खाने से पाचनतंत्र की समस्या दूर होता है. कई बार हमारे शरीर में ऐसे एसिड बनते हैं, जिससे हमें घबराहट का शिकायत होता है. 

how to eat garlic in the morning, benefits of ginger and garlic, uses of garlic, lahsun ke fayde kya hai, lahsun ke fayde ar noksaan lahsun ke fayde, lahsun ke fayde aur nuksan in hindi, lahsun ke fayde kya hai, lahsun, lahsun ke fayde bataen, lahsun ke fayde

ऐसे में लहसुन का सेवन इस एसिड को बनाने से रोकता है. लहसुन का एक-दो कली पीसकर दांतों में दार्द वाला जगह पर कुछ देर लगाने से भी आराम मिलता है. जिन लोगों को अक्सर सर्दी-जुकाम की समस्या बना रहता है उन्हें खासतौर पर लहसुन का सेवन करना चाहिए. एंटी-बैक्टिरियल गुणों से भरपूर लहसुन सर्दी-जुकाम के लिए प्राकृतिक दवा का काम करता है. 

अक्सर हम परिवार को अहमियत नहीं देते, बाद में हमें पछतावा होता है

कमेंट, फॉलो और शेयर करें. 

SHARE

Aslam Faruki

Hi. I m Blogger of Amer private limited This Blog About on Business, Stock Market And Financial News Analysis, Social Awareness, Technology, Education tips And Tricks. knowledge things and new technology Inspired to make things looks better

    https://www.facebook.com/Aslamataamer
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment